33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

125 घर जल कर राख

लालबथानी गांव के तीनघरिया टोला में अगलगी में काफी नुकसान हुआ है. देखते ही देखते लगभग 125 घर जलकर राख हो गया. आग में सबकुछ जलकर राख हो गया. कई परिवार बेघर हो गये. साहिबगंज : सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबथानी गांव के तीनघरिया टोला में शुक्रवार की दोपहर एक बजे ग्रामीण […]

लालबथानी गांव के तीनघरिया टोला में अगलगी में काफी नुकसान हुआ है. देखते ही देखते लगभग 125 घर जलकर राख हो गया. आग में सबकुछ जलकर राख हो गया. कई परिवार बेघर हो गये.

साहिबगंज : सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबथानी गांव के तीनघरिया टोला में शुक्रवार की दोपहर एक बजे ग्रामीण अनस शेख के घर में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया. महज 10 मिनट के अंदर देखते ही देखते पूरा गांव आग की चपेट में आ गया. यह मंजर देख लोगों अपने-अपने घरों से जान बचाने के लिए भागते नजर आये.
प्रत्यक्षदर्शी अनन, अबु बकर का कहा कि हवा इतनी तेज थी कि पलक झपकते ही पूरा गांव जल कर राख हो गया. आग ऐसी थी कि इस भीषण आग से लोग सिर्फ अपना जान बचाने में कामयाब रहे. परंतु अपना आशियाना व माल व अनाज नहीं बच सका. सूचना मिलने पर डीसी के निर्देश पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन आग पूरी तरह फैल गया था.
किसी तरह आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोग चापानल व घर घर से पानी लाकर बुझाने का प्रयास किया. कुछ लोग तो अनाज व कपड़े जो एक ओर थे. निकाल पाये. लेकिन लगभग तीन दर्जन पशु गाय, बकरी, बतक, मुर्गी, जलकर मर गये. इधर सूचना मिलते ही जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव, सदर सीओ रामनरेश सोनी, बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार कर्मचारी मौके पर पहुंचे. तथा देर शाम तक सरकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों के आंकड़े तैयार कर रहे थे. लगभग 125 लोग का मकान सहित अनाज व रुपया जल गया.
जिससे लाखों रुपये का नुकसान पाया गया है. देर शाम तक सांसद विजय हांसदा भी पहुंच कर पीड़ितों के बीच धोती, साड़ी का वितरण किया है. इधर जिला व प्रखंड प्रशासन की ओर से तत्काल पीड़ित परिवारों के बीच 10-10 किलो चावल, प्लास्टिक, मोमबत्ती, चूड़ा, गुड़, नमक देने की बात कही है. पीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं. उक्त गांव पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
हर संभव सुविधा मिलेगी पीड़ितो को: अनंत ओझा
राजमहल विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि अगलगी की घटना दुखद है. कभी मैं रांची में हूं. घटना की सूचना मिलते ही जिले के पदाधिकारी को फोन कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सुविधा व राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात कहा हूं.
हर वर्ष आग आफत बन आती है दियारा क्षेत्रों में, वन
साहिबगंज नगर. साहिबगंज जिले के सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्रों में आग प्रति वर्ष आफत बन कर आती है और प्रति वर्ष खासकर अप्रैल से जुलाई के बीच सैकड़ों घर अगलगी की घटना में जल कर राख हो जाता है. वर्ष 2016 में भी लालबथानी के तीन घरिया टोला में भीषण अगलगी की घटना में 70 से 75 घर जल कर राख हो गया था. जिसमें लाखों की क्षति व दर्जनों मवेशी की मौत हो गयी थी. लेकिन 28 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे लालबथानी के तीन धरिया टोला में लगी भीषण अगलगी की घटना में 125 घर आग में जल कर राख हो गया. वही सैकड़ों पशुओं की मौत आग में झुलसने के कारण हो गयी.
सांसद ने बांटी पीड़ितों के बीच धोती-साड़ी
अग्नि पीड़ितों के बीच शुक्रवार देर शाम सांसद विजय हांसदा पहुंचे. 125 पीड़ित परिवारों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया. उन्होंने कहा कि अग्नि पीड़ित लोगों को जिला प्रशासन के मदद से व सांसद मद से अन्य राहत सामग्री चावल, दाल, प्लास्टिक व अन्य सामग्री दी जायेगी. इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव, सुरेंद्र यादव, नित्यगोपाल सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें