साहिबगंज : झारखंड विकास मोरचा की बैठक जिला कार्यालय लालकोठी में जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें गोड्डा जिला प्रशासन द्वारा झाविमो केंद्रीय प्रधान महासचिव प्रदीप यादव के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने का पुरजोर विरोध किया. शाम चार बजे गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. गोड्डा जिला के गायघाट मौजा अडाणी कंपनी के द्वारा किसानों का जबरन जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है.
जनसुनवाई के दौरान जमीन रैयतों का विरोध करने पर प्रशासन के द्वारा लाठी बरसायी गयी. भूमि अधिग्रहण पर रोक लगायी जाये. फरजी केस वापस लेकर पूरे मामले की न्यायिक जांच किया जाये. गिरफ्तारी के विरोध में अागामी 9 मई को साहिबगंज के सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में 25 को उपवास सह धरना एवं 26 अप्रैल से गांधी चौक के समक्ष अनशन प्रारंभ किया जायेगा. मौके पर बाबूराम मुर्मू, राजीव चौधरी, कृष्ण मोहन यादव, अमित चौधरी, नौशाद आलम, लक्ष्मण रविदास, अनिल यादव, विष्णु यादव, मुखलाल रविदास, प्रकाश पंडित, विरेन गुप्ता, मरांग मरांडी, चंदन पासवान, सुनील गुप्ता आदि थे.