साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकरीगली स्थित समदा घाट पर किसी एक पत्थर व्यवसायी द्वारा लाया एलसीटी पर अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब व हथियार की खेप को बिहार पहुंचाने की सूचना बुधवार की सुबह जब पुलिस विभाग को मिली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापामारी किया.
परंतु इस दौरान पुलिस पुलिस को देखते ही एलसीटी भागने लगा. पुलिस ने भी फेरी सेवा में उपयोग में लायी जा रही एलसीटी को लेकर पकड़ने का प्रयास किया. दोनों एलसीटी आगे पीछे चलती रही परंतु जैसे ही शराब से लदा एलसीटी बिहरा सीमा में दाखिल हुआ. वैसे ही जिला पुलिस ने बिना सीमा पर किये बैरंग लौट गयी. इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी गीता सिंह ने बताया कि घाट संचालक द्वारा सूचना दिया गया अापराधिक तत्व के लोग जबरन गंगा में एलसीटी चलाने का प्रयास अवैध रूप से करना चाह रहा. जिसको लेकर मुफस्सिल थाना सूचना पाकर घटना स्थल पर गया. पकड़ने का प्रयास किया परंतु एलसीटी भाग निकला.