क्राइम. रेलवे कॉलोनी को चोरों ने बनाया निशाना
Advertisement
दो घरों में हजारों की चोरी
क्राइम. रेलवे कॉलोनी को चोरों ने बनाया निशाना सोमवार की रात चोरों ने जिरवाबाड़ी के साउथ कॉलोनी को निशाना बनाया है. अज्ञात चोरों ने दो घरों से हजारों का माल साफ कर दिया. बढ़ रही चोरी की घटना से रेल कर्मी दहशत में हैं साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साउथ कॉलोनी में सोमवार की […]
सोमवार की रात चोरों ने जिरवाबाड़ी के साउथ कॉलोनी को निशाना बनाया है. अज्ञात चोरों ने दो घरों से हजारों का माल साफ कर दिया. बढ़ रही चोरी की घटना से रेल कर्मी दहशत में हैं
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साउथ कॉलोनी में सोमवार की रात अज्ञात चोरों दो रेलवे क्वार्टरों हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली है. इसकी शिकायत जिरवाबाड़ी थाना दर्ज करायी गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार क्वार्टर नंबर 10 टी2 में मीना देवी परिवार के साथ रहती है. उसने बताया कि दो दिन पूर्व ही पुत्री ससुराल बरहरवा से अपने दोनों बच्चे के साथ यहां आयी थी. सोमवार की रात करीब दो बजे उसकी नजर किसी अज्ञात युवक पर पड़ी. पहले तो वह भाई समझ कर चुप हो गयी. पर थोड़े ही देर में बाहरी युवक होने के अनुमान पर हल्ला मचाया तो युवक ने दीवाल फांद कर भाग गया. घर की तलाशी ली तो बैग में रखे जेवरात गायब थे.
बताया कि बैग में एक सोना का चेन, एक अंगूठी, लॉकेट दो चांदी के पायल समेत 5500 रुपये नगद थे. वहीं दूसरे क्वार्टर सं टी3 एच में अंजली देवी ने भी दो मोबाइल चोरी होने की शिकायत की है. इघर चोरी की घटना को लेकर तीनों लोगों ने जिरवाबाड़ी थाना में अलग अलग शिकायत दर्ज करायी है. वहीं रेलवे क्वार्टरों में लगातार चोरी की घटनाओं से रेल कर्मियों में दहशत है.
बैग में रखे आभूषण व दो मोबाइल को भी उड़ाया
क्या कहते हैं एसपी
रेलवे क्वार्टर में चोरी की सूचना मिली है. जल्द चोरों भी गिरफ्तारी होगी और उसे जेल भेजा जायेगा. वही संबंधित थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है. पुलिस की गश्ती तेज कर दिया गया है. यदि किसी के पास कोई सूचना है तो सीधे मुझे दे सकते है.
पी मुरूगन, एसपी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement