राजमहल : नगर पंचायत सभागार में बुधवार के दिन नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आहूत की गई. जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता ने की. बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. बैठक में रविवार हाट का बंदोबस्ती कराने को लेकर निर्णय लिया गया कि रविवार हाट 17 लाख 5 हजार 500 रुपये व शहर में वाहनों के प्रवेश बेरियर की बोली 20 लाख 50 हजार रुपये से 31 मार्च को लगायी जायेगी.
से बंदोबस्ती लगाने की राशि निर्धारित की गई है. साथ ही शहर के स्वर्ण जयंती पार्क को साफ-सफाई रखने व पार्क में सौंदर्यीकरण के लिए लगाये गये फूलों के पौधे के रख रखाव व परिसर की नियमित साफ-सफाई को लेकर माली व सफाई कर्मी के रूप में विजेन हरिजन को प्रतिनियुक्त किया गया.