कार्यक्रम नववर्ष पर कई स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
हिंदी नववर्ष पर जिले के कई स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कई स्कूलों के विद्यार्थियों की ओर से शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
साहिबगंज : हिंदी नववर्ष पर जिले के कई स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कई स्कूलों के विद्यार्थियों की ओर से शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
स्थानीय जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा बुधवार को नववर्ष प्रतिपक्ष के उपलक्ष्य में सुबह 8:30 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा सूर्या नर्सिंग होम, गांधी चौक, बाटा चौक, पटेल चौक, रेलवे स्टेशन, बंगाली टोला, एलसी रोड, महाजनपट्टी, माधव निकेतन होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची. यात्रा में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, दिलीप कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार, रंजीत कुमार, राघव कुमार, विक्रम झा, कपिल कुमार आदि शामिल थे. मुख्य अतिथि विद्यालय समिति के सचिव डॉ विजय कुमार, सह सचिव आनंद प्रसाद मोदी, कोषाध्यक्ष कृष्ण डालमिया, सदस्य संजय दीवान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिसर में वार्षिक परीक्षा फल का वितरण किया गया. जबकि संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम भैया विश्वजीत कुमार, द्वितीय विनीत कुमार, तृतीय शिवम केशरी रहे.