साहिबगंज : शहर के जयप्रकाश नगर के लोगों ने सड़क से महज चार फीट ऊंचाई पर लगे ट्रांसफॉर्मर ऊपर करने की मांग को लेकर गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया. वार्ड के निवासी राजू जायसवाल, सिकंदर पोद्दार, गुड्डू तांती, बूतन यादव, परशुराम यादव, विनोद यादव, रामजी पासवान, मनीष तांती, राजू मंडल ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन माह से आवेदन दे रहे हैं.
कई बार बिजली कार्यालय का चक्कर लगाया. आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. दो माह पूर्व इसकी शिकायत बोरियो विधायक ताला मरांडी से भी की गयी. उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारी को शीघ्र मरम्मत करने की बात कही थी. परंतु अब तक कार्रवाई नहीं की गयी है. ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकलते रहता है. कभी भी दुर्घटना हो सकती है. ट्रांसफॉर्मर से निकले तार सड़क से महज चार फीट ऊपर है. अगर एक सप्ताह के अंदर काम नहीं किया गया तो ग्रामीण बिजली कार्यालय का घेराव करेंगे.