साहिबगंज : गंगापुल निर्माण में सौ फीसदी जमीन अधिग्रहण किया गया जबकि बंदरगाह में 95 फीसदी भूमि अधिग्रहण किया गया है जो सराहनीय है. इसके लिए जिला प्रशासन बधाई के पात्र है. उक्त बातें मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को वीसी में एसी से कही. श्रीमती वर्मा ने कहा कि साहिबगंज पूरे राज्य में सूर्खियो में जहां पीएम का कार्यक्रम होना है.
गंगापुल और बंदरगाह इस राज्य की गर्व से जुड़ा मसला है. इसलिए पीएम के आगमन से पूर्व सारी तैयारी दुरुस्त करना है. जिससे वह पल इस राज्य के लिये यादगार हो जाये. इसके अलावे भू आलेखो का डिजिलिटाइजेशन, राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस वीसी में रांची से सीएस राजबाला वर्मा, भू राजस्व सचिव केके सोन, साहिबगंज से एसी अनमोल कुमार सिंह, डीएलओ विनय कुमार मिश्र, राजमहल एसडीओ चिंटु दोराई बुरू उपस्थित थे.