साहिबगंज : मालदा साहिबगंज रेलखंड के साहिबगंज जीआरपी थाना में रविवार को धनबाद से आये रेल एसपी असीम विक्रांत मिश्र ने थाना का निरीक्षण किया. संबंधित जीआरपी इंस्पेक्टर जुल्फिकार अली, थाना अध्यक्ष शिवशंकर उरांव सहित कई जीआरपी पुलिस के साथ बैठक कर दिये कई दिशा निर्देश. साथ ही कहा कि इस रेलखंड में नशाखुरानी के बढ़ते मामले पर अंकुश लगायें. अापराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखें, जितने भी लंबित मामले, यूडी केस, फरारी, कुर्की जब्ती मामले के आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.
पंजी का अवलोकन करें. रेल संबंधित अापराधिक व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है उनका सूची तैयार कर रिपोर्ट भेजें. वहीं पुलिस व यात्री के साथ मैत्रिपूर्ण संबंध स्थापित करने की बात कही. महिलाओं की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देने के बात कही. स्टेशन परिसर पर यात्रियों की सुरक्षा के प्रति वफादार रहने की बात कही. होली के समय यात्रियों को विशेष सुरक्षा देने की बात कही गयी. वहीं कार्यालय का साफ-सफाई रखने की बात कही. इस मौके पर जीआरपी इंस्पेक्टर जुल्फिकार अली, थाना प्रभारी शिव शंकर प्रसाद, एएसआइ बिपनेश मिश्रा, चंदा भगत, दिवाकर चौधरी, कुलदीप कुमार सहित कई जवान मौजूद थे.