28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण मुक्त होगा शहर

साहिबगंज : प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन महकमा कार्यशैली रफ्तार पकड़ लिया है. इसको लेकर बुधवार को नगर पर्षद द्वारा शहर के सड़क किनारे लगायी गयी अस्थायी दुकानों को हटाकर अतिक्रमणमुक्त करने की रिशा में पहल शुरू कर दी गयी. नगर पर्षद प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रामनरेश सोनी के […]

साहिबगंज : प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन महकमा कार्यशैली रफ्तार पकड़ लिया है. इसको लेकर बुधवार को नगर पर्षद द्वारा शहर के सड़क किनारे लगायी गयी अस्थायी दुकानों को हटाकर अतिक्रमणमुक्त करने की रिशा में पहल शुरू कर दी गयी. नगर पर्षद प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रामनरेश सोनी के नेतृत्व में प्रथम चरण में शहर के साक्षरता चौक से लेकर पूर्वी फाटक तक पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो व एनएच 80 के कनीय अभियंता के साथ सभी दुकानदरों को 24 घंटे के अंदर सड़क किनारे अस्थायी दुकानों को हाटकर अतिक्रमण मुक्त करने को कहां गया.

मौके पर मौजूद सीओ ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अतिक्रमण कराने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश बुधवार को प्रथम चरण में साक्षारता मोड़ से पूर्वी रेलवे फाटक के सभी दुकानदारों को दिया गया है. 24 घंटे के अंदर एनएच 80 सड़क किनारे की स्थान को अतिक्रमणमुक्त कर दें वरना नगर पार्षद द्वारा बोल्डोजर लगाकर सभी सामनों को उठा कर सीज कर लिया जायेगा. उन्होंने दूसरे चरण में पूर्वी फाटक से स्टेशन चौक तक व तीसरे चरण में स्टेशन चौक से पटेल चौक होते हुए बघवा कुंआ तक अतिक्रमण अभियान चलेगा. उस के बाद बघवा कुआं से लेकर घोड़मारा पुल एनएच 80 को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. इसके लिए पुलिस बल व बुल्डोजर का उपयोग किया जायेगा. समय रहते सभी दुकानदार अथवा मकान मालिक अपने मकान के सामने का स्थान को अतिमक्रणमुक्त करें. साथ ही साथ सड़क के किनारे खराब पड़े वाहन हो काफी चालू वाहन हो उसे भी अपने नियत स्थान पर ही वाहन का पड़ाव करें. इस अवसर पर मुख्य जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी परशुराम पासवान, पुअनिव उपेन्द्र सिंह, नगर पर्षद से अमीन, अमर कुमार, मो इंतियाज अहमद सहित पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें