साहिबगंज : भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स व टेक्नोलॉजी मंत्रालय द्वारा संचालित जागरूकता भैन को मंगलवार को डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने डिजिटल इंडिया का झंडा दिखाकर रवाना किया. मौके पर जागयकता टीम द्वारा एक नुक्कड नाटक कर अपनी प्रचार करने और लोगों को जागरूक करने की तरीका का प्रदर्शन डीसी के समक्ष किया.
इस भेन के संचालक नीरज कुमार ने बताया कि यह भेन किस प्रकार नुक्कड़ नाटक व सरकार द्वारा जारी सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के माध्यम से कैशलेश लेनदेन का प्रचार प्रसार करेंगे और लोगों में कैशलेश प्रणाली के प्रति जागरूक करेंगे. मौके पर डीसी शैलेश कुमार चौरसिया, एसपी पी मुरूगन, डीसीएलआर अमित प्रकाश, डीआइओ उमेश कुमार थे.