साहिबगंज : शहर के कॉलेज रोड स्थित जदयू के जिला कार्यालय में रविवार को जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष मो मंसूर की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान संगठन में नये कार्यकर्ताओ को जोड़ने व सदस्यता अभियान को तेज करने पर चर्चा की गयी. जिले के नौ प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत व गांव स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने व सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. साथ ही जिले में शराबबंदी को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मो मंसूर, जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मो मुन्तसीर, जिला महासचिव श्रीकांत सिन्हा, जिला प्रवक्ता सत्यनारायण भगत, दिलीप गुप्ता, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष सुदीप यादव, सन्नी कुमार आदि थे.