हत्या की आशंका
Advertisement
युवक की संदेहास्पद स्थित में हुई मौत
हत्या की आशंका युवक के भाई को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पहाड़ गांव में एक युवक संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस को हत्या […]
युवक के भाई को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पहाड़ गांव में एक युवक संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस को हत्या की सूचना दी गयी थी. जिसके बाद राधानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन के दौरान युवक के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की. लेकिन बाद में परिजनों ने हत्या या मारपीट को नकारते हुए मौत की वजह अत्यधिक शराब पीने की वजह बतायी. पहाड़गांव निवासी सुक्कु मोहली का पुत्र आनंद मोहली उर्फ बोना (36 वर्ष) एवं उसके सगे भाई कल्लु मोहली सोमवार की रात्रि शराब के नशे में घर आया था. तथा दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बताया जा रहा है
कि दोनों भाई में मारपीट भी हुआ था. तब इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी. लेकिन बाद में मृतक की मां मंगली मोहली व पत्नी शांति मोहली ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत्त आनंद मोहली घर के दरवाजे से टकरा गया था जिससे उसकी मौत हुई. मामले में राधानगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया व शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा कि उसकी हत्या हुई है या नहीं. पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement