कार्रवाई . पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर स्थापित किये गये क्रशर, मालिकों को विभाग ने भेजा नोटिस
Advertisement
बंद हो जायेंगे साहिबगंज के 50 क्रशर
कार्रवाई . पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर स्थापित किये गये क्रशर, मालिकों को विभाग ने भेजा नोटिस राजमहल पहाड़ियों की सुंदरता को बचाने के लिए प्रशासन की कार्रवाई शुरू औद्योगिकीकरण के इस दौर में पर्यावरण को बचाना चुनाैती के समान हो गया है. कई बार उद्योग लगाने के बाद नियमों की अनदेखी की जाती है. […]
राजमहल पहाड़ियों की सुंदरता को बचाने के लिए प्रशासन की कार्रवाई शुरू
औद्योगिकीकरण के इस दौर में पर्यावरण को बचाना चुनाैती के समान हो गया है. कई बार उद्योग लगाने के बाद नियमों की अनदेखी की जाती है. इस कारण पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. इस मामले को खनन विभाग ने गंभीरता से लिया है.
साहिबगंज : साहिबगंज जिले की खुबसूरत राजमहल की पहाड़ी के सौंदर्य को बनाये रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने बताया कि नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, ग्रामीण सड़क व रेलवे लाइन किनारे पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर स्थापित किये गये क्रशर मशीनों को एक माह अंदर खाली करने का नोटिस जिला खनन कार्यालय ने जारी किया है. प्रथम चरण में 50 क्रशर मालिकों को निर्देश जारी किया है जो निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं कर रहे हैं.
गौरतलब है कि संताल परगना के चार जिला साहिबगंज, पाकुड़ आंशिक दुमका एवं गोड्डा जिला के लगभग 36 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले राजमहल की पहाड़ियों में अंधाधुंध पत्थर उत्खनन से राजमहल पहाड़ी बदसूरत हो चुकी है. पहाड़ी का अस्तित्व बचाने के लिये खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव सुनील कुमार वरणवाल ने संबंधित जिले के उपायुक्त को इस दिशा में कार्रवाई का निर्देश दिया है. अपने निर्देश में सचिव ने कहा था कि साहिबगंज जिले में राजमहल पहाड़ी के आसपास जितने भी खनन पट्टा व क्रशर मशीन स्वीकृत है उसका सर्वेक्षण कराया जाये. यह सुनिश्चित किया जाये कि पत्थर खनन के कारण पहाड़ियों की भौगौलिक बनावट,
ऐतिहासिक धरोहर, पर्यावरण संतुलन और पहाड़ की सुंदरता से तो कोई छेड़छाड़ नहीं हो रहा है. पत्थर खनन व क्रशर मशीन से इसपर प्रभाव पड़ रहा है तो वैसे स्थिति में वैसे खनन पट्टा को नियमनुसार रद्द करने का निर्देश दिया था. इस खबर को प्रभात खबर ने पिछले माह प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
एक माह के अंदर मशीनों को हटाने का सख्त निर्देश
साहिबगंज जिले में हैं 285 पत्थर लीजधारी व 750 क्रशर
राजमहल के पहाड़ी में केवल साहिबगंज जिले में ही लगभग 285 पत्थर खनन लीजधारी हैं. लगभग सात सौ क्रशर मशीन संचालित हैं. पर्यावरण नियमों की अनदेखी कर सड़क व रेलवे सरकार भी क्रशर मशीन संचालित किये जा रहे हैं. जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने बताया कि सचिव के आदेश के बाद सड़क किनारे नेशनल हाइवे से 200 मीटर, स्टेट हाइवे से 100 मीटर, ग्रामीण सड़क से 10 मीटर एवं रेलवे लाइन 10 मीटर की निर्धारित दूरी की आर्हता को जो क्रशर मशीन पूरा नहीं कर रहा है. वैसे 50 क्रशर मशीन मालिक को नोटिस जारी कर दिया गया है. एक माह का समय उन्हें दिया गया है. अगर एक माह के अंदर क्रशर मशीन नहीं हटाये जाते है तो विभागीय नियम के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
भगवान स्टोन वर्क्स सहित अन्य क्रशर मालिकों को भेजा नोटिस
भगवान स्टोन वर्क्स मौजा बोरना पतना, महतो कुमार स्टोन वर्क्स मौजा तेतरिया, निर्मल कुमार एवं विनोद कुमार मौजा बड़तल्ला, मेसर्स लक्की कुमार स्टोन वर्क्स मौजा बड़तल्ला, अमन कुमार स्टोन वर्क्स मौजा निमगाछी, विनोद कुमार गुप्ता निमगाछी, शंकर एंड कंपनी बाकुड़ी, दिग्विजय वरणवाल एंड अन्य मौजा बड़तल्ला, मेसर्स जयमातादी स्टोन वर्क्स मौजा निमगाछी, बिहार बेन्टोनाइट सप्लाइ कंपनी बाकुड़ी, शंभु एंड कंपनी बाकुड़ी, एसएन ब्लैक स्टोन सप्लाई बाकुड़ी, दुर्गा स्टोन वर्क्स मौजा अद्रो, सिद्धी विनायक स्टोन वर्क्स मौजा निमगाछी, अंबिका स्टोन वर्क्स मौजा बड़तल्ला, शंभू एंड कंपनी रांगा,
शंकर एंड कंपनी बाकुड़ी, शंभू स्टोन वर्क्स मौजा अंबाडीहा, इलियास एंड सन्स तीनपहाड़, ओम स्टोन वर्क्स मौजा श्यामनगर, मो इकबाल मौजा श्यामनगर एवं नुरानी एंड ब्रदर्स तेतरिया, मेसर्स उमा स्टोन वर्क्स, तेतरिया, मिर्जाचौकी, किशोर एंड कुमार स्टोन वर्क करमटोला, अंसारी स्टोन वर्क्स तीनपहाड़, पटनदेवी स्टोन वर्क्स तीनपहाड़, इसलामिया स्टोन वर्क्स सुंदरपुर कोदरजन्ना, साहा स्टोन वर्क्स मौजा तीनपहाड़, कमलेश स्टोन वर्क्स अंबाडीहा, नारायण स्टोन वर्क्स बड़तल्ला, स्वास्तिका स्टोन वर्क्स बड़तल्ला, राज स्टोन वर्क्स बड़तल्ला, शुभद्रा स्टोन वर्क्स बड़तल्ला, शिव स्टोन वर्क्स बड़ा भगियामारी,
संतोष इंडस्ट्रीज बड़ा भगियामारी, धमधमिया स्टोन वर्क्स बाबुपुर तीनपहाड़, शांति स्टोन वर्क्स मौजा तेतरिया, संतोष इंडस्ट्रीज मौजा जमनी, आजाद स्टोन वर्क्स मौजा सुंदरपुर, महामाया स्टोन वर्क्स मौजा तेतरिया मिर्जाचौकी, कुमार स्टोन वर्क्स मौजा निमगाछी, गणेश कुमार स्टोन वर्क्स मौजा निमगाछी, जय मां काली कुमार स्टोन वर्क्स मौजा निमगाछी, नूर कुमार स्टोन वर्क्स मौजा निमगाछी, राजेश स्टोन वर्क्स मौजा बड़तल्ला, अवध किशोर एंड सन्स मौजा तेतरिया, एच एंड जे स्माल इंडस्ट्रीज बड़ा भगियामारी, राजन स्टोन वर्क्स बोरना पतना, नव दुर्गा कुमार स्टोन वर्क्स मौजा बड़तल्ल, रितिका स्टोन वर्क्स छोटा लोहंडा के नाम हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement