19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन विरोध के दबाव में थाना से रिहा हुए कुंडली मिशन के फादर

बरहेट में बंदी के दौरान हाट परिसर में लूटपाट का मामला बरहरवा/बरहेट : सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के विरोध में 25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान बरहेट हाट में लूटपाट व मारपीट को लेकर पुलिस प्रशासन ने 13 नामजद व 200 अन्य लोगाें के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. शनिवार की देर […]

बरहेट में बंदी के दौरान हाट परिसर में लूटपाट का मामला

बरहरवा/बरहेट : सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के विरोध में 25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान बरहेट हाट में लूटपाट व मारपीट को लेकर पुलिस प्रशासन ने 13 नामजद व 200 अन्य लोगाें के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. शनिवार की देर रात को बरहेट थाना अंतर्गत कुंडली मिशन के फादर असबिनियुस मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बंद समर्थकों व कुछ आदिवासी संगठनों में आक्रोश गहरा गया. पुलिस फादर को गिरफ्तार करने के बाद जैसे ही बरहेट थाना लायी.
वहां उनके समर्थक पहुंचने लगे. पुलिस तत्परता दिखाते हुए फादर को बरहेट से साहिबगंज जिरवावाड़ी थाना लेकर चली गयी. लोगों के भारी विरोध को देखते हुए रविवार की शाम बरहेट थाना पुलिस बैक फुट पर आ गयी और फादर को पुन: बरहेट थाना लाकर छोड़ दिया.
जनविरोध के दबाव में…
लोगों की मांग थी कि फादर निर्दोष हैं, उन्हें तत्काल छोड़ा जाये.
गिरफ्तारी के बाद थाने पहुंचने लगे थे समर्थक : गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही राजमहल सांसद विजय हांसदा व विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा बरहेट पहुंचे और समर्थकों से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली. इसके बाद बरहेट थाना पहुंचे एसपी पी मुरूगन से मुलाकात कर निर्दोष को न फंसाने व मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को चिह्नित करने की मांग की. इस पर एसपी ने आश्वासन दिया कि निर्दोष को नहीं फंसाया जायेगा और दोषियों को छोड़ नहीं जायेगा. एसपी से मुलाकात के बाद सांसद विजय हांसदा ने कहा कि पुलिस बेगुनाहों के ऊपर बेवजह प्राथमिकी दर्ज कर पकड़ रही है. जो लोग इस घटना को अंजाम दिये हैं. वे लोग खुले में घूम रहे हैं. एक मिशन का फादर इस प्रकार का उपद्रव कर ही नहीं सकते हैं. वे पूरी तरह निर्दोष हैं. मिशन के लोगों ने कहा : फादर निर्दोष हैं : फादर की गिरफ्तारी को लेकर पथरा मिशन के फादर बरनार्ड के नेतृत्व में सिस्टर टेरेसा, सिस्टर डेजी, लुकस हांसदा, मुखिया व राजू ने गिरफ्तार फादर असबिनियुस मुर्मू से मुलाकात कर उनकी रिहाई की मांग पुलिस प्रशासन से की. मौके पर फादर बरनार्ड मुर्मू ने बताया कि फादर को गिरफ्तार करना गलत है. फादर का काम शिक्षा देना है और पुलिस प्रशासन द्वारा गलत तरीके से फादर को फंसाया गया है. वहीं फादर एलविश मुर्मू से मिलने वालों की अधिक संख्या देख थाना प्रभारी ने उसे जिरवाबाड़ी थाना से हटाकर नजरबंद कर दिया है. पुलिस प्रशासन की हरकत देख इसाई धर्मांवलियों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखी जा रही है.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ बरहेट : फादर के गिरफ्तारी के बाद बरहेट में लोगों में आक्रोश का माहौल बन गया. इसे देखते हुए एसपी स्वयं बरहेट पहुंच कर मोरचा संभाले. सदर एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल, डीएसपी बैजनाथ प्रसाद, राजमहल एसडीपीओ अनुदीप सिंह के अलावा रांगा, बोरियो, राजमहल, बरहरवा, कोटालपोखर, बरहेट, साहिबगंज थाना पुलिस बरहेट पहुंच चुकी. जिला से अतिरिक्त सुरक्षा बल की भी तैनाती बरहेट के विभिन्न के चौक-चौराहे की गयी. वहीं सिदो-कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह में अलग से सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पुलिस की ब्रज वाहन, अग्निशमन के अलावा जैप नौ से भी पुलिस बल लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें