साहिबगंज: साहिबगंज एमई कार्यालय में कार्यरत एसएसई अशोक मंडल को गुरुवार शाम नगर थाना पुलिस ने छोड़ दिया. थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह ने बताया कि एसएसई अशोक मंडल को दुष्कर्म व छेड़खानी के आरोप में पूछताछ के लिये लाया गया था. एसएसई पर नि:शक्त पीड़िता की मां ने दुष्कर्म और छेड़खानी का मौखिक आरोप लगाया था. थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद कुछ भी सामने नहीं आया.
इसलिए एसएसई अशोक मंडल को छोड़ दिया गया. वहीं सूत्रों की माने तो रेलवे मालदा के कई वरीय पदाधिकारियों व स्थानीय एईएन कार्यालय के कई पदाधिकारियों के द्वारा दूरभाष पर महिला को नौकरी के नाम पर डराया गया. मामले के निबटारे के लिए महिला को कुछ पैसे भी दिये गये. उसके बाद पीड़िता की मां ने दवाब में आकर अर्जी वापस ले ली. मामले को लेकर रेलवे विभाग के इस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन, एससी, एसटी कर्मचारी संघ सहित भाजपा, झाविमो, आजसू के कई नेताओं ने इस घटना की जांच न्यायिक पदाधिकारी से कराने की मांग की है. जिससे नि:शक्त बच्ची सहित महिला को न्याय मिल सके.