Advertisement
पतना में भी बंद के दौरान नहीं हुई पत्थरों की ढुलाई, थमा रहा पहिया
पतना : एसपीटी व सीएनटी एक्ट में सरकार द्वारा संसोधन किये जाने पर विपक्ष द्वारा बुलाये गये झारखंड बंद का असर बरहेट विधायक सह प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र पतना प्रखंड में जोरदार रहा. शुक्रवार को सुबह से ही झामुमो कार्यकर्ताओं ने पतना चौक को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया. प्रखंड क्षेत्र […]
पतना : एसपीटी व सीएनटी एक्ट में सरकार द्वारा संसोधन किये जाने पर विपक्ष द्वारा बुलाये गये झारखंड बंद का असर बरहेट विधायक सह प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र पतना प्रखंड में जोरदार रहा. शुक्रवार को सुबह से ही झामुमो कार्यकर्ताओं ने पतना चौक को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया. प्रखंड क्षेत्र के छोटा रांगा, विजयपुर, इमली चैक, केसरो, तलबडिया सहित अन्य मुख्य सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. जिसके कारण बरहेट, हिरणपुर, गोड्डा, दुमका, देवघर जाने वाले यात्री अपने गंतव्य स्थान तक नहीं जा पाए. बंद को लेकर पत्थर खदानों व क्रशर पर भी बंद का असर पड़ा. पत्थर ढुलाई करने वाले ट्रक भी पूर्णतः बंद रहे.
कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. वहीं बीएसके कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के छात्रों ने छात्रनायक गुड़वा बेसरा के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला. जो बीएसके कॉलेज, झिकटिया, स्टेशन चैक, मेनरोड होते हुए पतना चौक पहुंचा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंस्पेक्टर कपिलदेव प्रसाद केसरी व रांगा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास सदल बल मुस्तैद थे.
बंद को सफल बनाने में जीसु मरांडी, दयाल गोरांय, इस्लाम शेख, रहमान अंसारी, सुरेश टुडू, लंबोदर पंडित, चुन्नु मरांडी, जेठा मुर्मू, अनिल मुर्मू, लखन मुर्मू, बोइला मुर्मू, शंकर टुडू, सन्नी मरांडी, नरेश सोरेन, अनिल बेसरा, राजा हांसदा, फिलिमोन मंगल हांसदा सहित दर्जनों कार्यकर्ता लगे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement