30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफीम व गांजा की खेती पर लगाम लगायेगी पुलिस

कार्यशाला को जानकारी देते डीएसपी. मादक पदार्थ को कैसे पहचानेंगे व रोक थाम पर कार्यशाला का आयोजन साहिबगंज : गैर कानूनी तरीके से मादक पदार्थ की खेती व खरीद बिक्री करने के मामले को लेकर गुरुवार को विकास भवन के सभागार में इंटेलीजेंस ब्यूरो रांची द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में […]

कार्यशाला को जानकारी देते डीएसपी.

मादक पदार्थ को कैसे पहचानेंगे व रोक थाम पर कार्यशाला का आयोजन
साहिबगंज : गैर कानूनी तरीके से मादक पदार्थ की खेती व खरीद बिक्री करने के मामले को लेकर गुरुवार को विकास भवन के सभागार में इंटेलीजेंस ब्यूरो रांची द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में रांची से आए सुरेश कुमार सिंह उपस्थित जिला के पुलिस पदाधिकारी को सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी दिया. प्रशिक्षक के दौरान उन्होंने गांजा और भांग की तुलना कर बताया कि गांजा बेचना खरीदना पीना सभी प्रतिबधिंत है गैर कानूनी है. परंतु भांग प्रतिबधिंत नहीं है. उसी प्रकार उन्होंने गांजा की खेती व भांग की फसलों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया और बताया कि जब पुलिस अधिकारी क्षेत्र में जाते हैं.
तब उन्हें अच्छी तरह से जांच करनी पड़ती है कि यह फसल गांजा की है या भांग की. वहीं उन्होंने अफीम की खेती के संबंध में फसल की पहचान करने की तरीके से अवगत कराया कहा कि अफीम की खेती में ही पोस्तादाना भी होता है. जिसे आम खान पान में उपयोग किया जाता है. परंतु अफीम प्रतिबधिंत हैं. उसी प्रकार विभिन्न प्रकार के ड्रग्स की जानकारी दिया. इस अवसर पर सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद , राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह, इंस्पेक्टर राजमहल आनंद कुमार सिंह , बोरियो दिगंबर मांझी, नगर राधिका रमण मिंज, बरहरवा कपिलदेव प्रसाद केसरी, थाना प्रभारी उमेश राम, अनि शिवकुमार सिंह, प्रमेश्वर सिंह, उमेश तिवारी, यशवंत सिंह , जयराम सिंह सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें