परेशानी . पहले ही दिन बैंकों में पैसा जमा कराने व बदलने के लिए उमड़ी भीड़
Advertisement
कुल छह करोड़ रुपये जमा हुए
परेशानी . पहले ही दिन बैंकों में पैसा जमा कराने व बदलने के लिए उमड़ी भीड़ प्रधानमंत्री द्वारा 500 और 1000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार को पुराने नोटों को बदलने के लिए सुबह से ही बैंकों में लंबी भीड़ लग गयी. शहर के विभिन्न बैंकों में लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. […]
प्रधानमंत्री द्वारा 500 और 1000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार को पुराने नोटों को बदलने के लिए सुबह से ही बैंकों में लंबी भीड़ लग गयी. शहर के विभिन्न बैंकों में लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. इस दौरान लोगों को थोड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा
साहिबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1000 और 500 रुपये के नोट आठ नवंबर की मध्य रात्रि से बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार को साहिबगंज के सभी बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रुपये जमा करने एवं बदलने के लिये भारतीय स्टेट बैंक के चौक बाजार व कॉलेज कैंपस, पीएनबी, बैक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, बंधन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया,
इलाहाबाद बैंक, ग्रामीण बैंक सहित सभी बैंकों में लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. रुपये बदलने व जमा करने के लिए हर व्यक्ति परेशान दिख रहा था. जिले के सभी 76 बैंक में मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक छह करोड़ रुपये जमा जमा होने की सूचना है. महिलाओं, बुजुर्गों व छात्रों छोटे कारोबारी एवं मध्यम वर्गीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बैंक में फॉर्म की हुई कमी : सुबह बैंकों के खुलते ही विशेष कर नोट बदलने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गयी. शुरू में पहले तो बैंक के नोट बदलने के लिए ग्राहकों को फॉर्म उपलब्ध कराया गया. लेकिन इसके बाद बैंक की ओर से फॉर्म मिलना बंद हो गया. नतीजतन लोगों को आसपास की दुकानों से दो रुपये में फॉर्म खरीदना पड़ा. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बैंक के आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त करायी गयी थी.
शाम छह बजे के बाद कई बैंक बंद लोगों को हुई परेशानी
बैंक काउंटरों पर लगी ग्राहकों की भीड़ व सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुिलस के जवान. फोटो। प्रभात खबर
गश्त लगाते रहे पुलिस पदाधिकारी
डीसी व एसपी के संयुक्त आदेश के तहत जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में बैकों में बीडीओ व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. जबकि जिला मुख्यालय में साहिबगंज नगर में दंडाधिकारी के रूप में भागीरथ महतो व मोतीलाल हेंब्रम, पुलिस पदाधिकारी अनवर अली व जनार्दन प्रसाद, राजमहल में कार्यपालक दंडाधिकारी अमित मिश्रा व विद्याविनोद सिंह, बरहरवा में सीओ नरेश मुंडा व पुलिस पदाधिकारी रामलखन पांडेय दिन भर गश्ती व निरीक्षण करते रहे. 12 नवंबर तक ये लोग निरीक्षण करेंगे. सभी प्रखंडों में बीडीओ ने निरीक्षण किया.
नहीं पहुंचा 500 के नोट का खेप
लीड बैंक मैनेजर मोहन लाल शुक्ला ने बताया कि लोगों को को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. हालांकि अभी 500 रुपये के नोट का खेप साहिबगंज नहीं पहुंचा है. सिर्फ 2000 रुपये के खेप उपलब्ध कराये गये हैं. लेकिन इनका वितरण अगले आदेश तक ही संभव हो सकेगा. बैंक से 10, 20, 50 व 100 रुपये के नोट ग्राहकों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं. अभी सभी प्रकार के कारोबारी व्यवस्था पर रोक लगा कर नोट जमा करने एवं बदलने के कार्य पर विशेष फोकस किया गया है. सभी कर्मी सिर्फ इसी कार्य के लिये लगाये गये हैं. लिंक फेल होने एवं फॉर्म खत्म होने से लोगों को कुछ परेशानी जरूर हुई. लेकिन इसे दूर कर लिया जायेगा. बैंक लोगाें को अपनी सेवा देने का हर संभव प्रयास कर रही है.
मुख्य सचिव के निर्देश पर हुआ एक्शन
500 व 1000 रुपए के नोट पर लगी रोक पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बुधवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे. मुख्य सचिव ने कहा था कि 10 नवंबर को सभी बैंक सुबह 10 बजे से शाम आठ बजे तक खुलने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ आम ग्राहकों का ही काम होगा. सीएम ने बताया कि अब 18 नवंबर तक एटीएम से राशि निकासी भी निर्धारित कर दी गयी है.
और लिंक हो गया फेल
शुरुआत में बैंक में रुपये जमा लिये जा रहे थे. तभी अचानक दोपहर दो बजे के लगभग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच का लिंक फेल हो गया. इससे खातों में रकम जमा करने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.
डाक घरों में भी उमड़ी भीड़
नोट बदलने व जमा करने को लेकर जिलेभर के बैंकों के अलावा सभी डाकघरों में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर तरफ बस रुपये जमा करने एवं बदलने को लेकर आपाधापी नजार आयी. लंबी कतारों में लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये.
सुरक्षा के दिखे व्यापक इंतजाम
शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी प्रकार की स्थिति से निबटने के लिये सभी बैंकों एवं डाक घरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. एसपी पी मुरूगन ने सभी बैंक अधिकारियों से स्थिति का जायजा लेते हुये संबंधित थाना के थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. बैंकों व डाक घरों में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. वहीं संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस बलों को तैनात किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement