राजमहल : मां पगली दुर्गा मंदिर में लाखों की संपत्ति चोरी के विरोध में मंगलवार को शहर की दुकाने व निजी प्रतिष्ठान स्वत:स्फूर्त बंद रहा. मंदिर कमेटी के नेतृत्व में लोगों ने जुलूस निकाल कर क ई निजी व सरकारी संस्थानों को बंद कराया गया.
जुलूस में सभी समुदाय के लोग शामिल थे. जुलूस कासिम बाजार चौक से निकल कर महाजन टोली, कासिम बाजार, सिंघीदलान, गुदाराघाट, बर्मन कॉलोनी, हाटपाड़ा, नया बजार, कोर्ट परिसर, प्रखंड मुख्यालय तक भ्रमण कर सरकारी व निजी संस्थानों को अह्वान कर बंद कराया. बंदी के दौरान शहर में यातायात सामान्य रहा.