13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई पर भारी पड़ी लोगों की आस्था

छठ पर्व. जमकर हुई पूजन सामग्री की खरीदारी, नहाय खाय आज लोक आस्था के महा पर्व छठ को लेकर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लास का माहौल है. गुरुवार दिन भर लोगों ने पूजन सामग्रियों की खरीदारी की. इस दौरान बाजार में जाम सा नजारा दिखा. गेड़ाबाड़ी सरकारी हाट में श्रद्धालुओं ने सामानों की खरीदारी […]

छठ पर्व. जमकर हुई पूजन सामग्री की खरीदारी, नहाय खाय आज

लोक आस्था के महा पर्व छठ को लेकर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लास का माहौल है. गुरुवार दिन भर लोगों ने पूजन सामग्रियों की खरीदारी की. इस दौरान बाजार में जाम सा नजारा दिखा. गेड़ाबाड़ी सरकारी हाट में श्रद्धालुओं ने सामानों की खरीदारी की
साहिबगंज : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. इससे पूर्व गुरुवार को जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में पूजन सामग्री की खरीदारी करने बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पूजन सामग्री की कीमतों में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है. बावजूद इसके महंगाई पर लोगों की आस्था भारी दिख रही है.
सरकारी हाट गोड़ाबाड़ा में गुरुवार को पर्व के प्रथम हाट को देखते हुए जमकर खरीदारी हुई. दूर-दराज के ग्रामीण पहुंच कर सुबह गंगा स्नान करने के बाद पर्व के लिए पूजन सामग्री की खरीदारी की. बाजार में भीड़ के कारण जगह-जगह जाम-सा नजारा दिख रहा था. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवान सड़कों पर लगे जाम को हटाने में व्यस्त दिखे.
सूप व नारियल की कीमतों में उछाल : पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सूप व नारियल की कीमतों में भी उछाल देखा गया है. नेम निष्ठा का महापर्व को लेकर छठ पूजा के समानों की बिक्री जोरों पर है. इस संबंध में दुकानदार अशोक प्रसाद ने बताया बांस का सूप 120 रुपये जोडा व नारियल 50 से 60 रुपये जोड़े की दर से बेची गयी.
मिट्टी का चूल्हा व आम की लकड़ी की हुई खरीदारी : नेम निष्ठा का महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजारों में छठ की समानों की बिक्री गुरुवार को भी जारी रही. स्टेशन रोड, कॉलेज रोड, गंगा तट पर गंगा के मिट्टी से बना चूल्हा 50 रूपये से 100 रूपये तक में बिक्री जबकि आम की लकड़ी 100 से 300 रुपये बोझा के दर से बिकी.
फलों की कीमत पर एक नजर
सेब 70 से 80
नासपति 130 से 140
संतरा 70 से 80
अनार 120 से 140
नारियल 25 से 30
चिनिया केला 25 से 30
सिंगापुरी केला 25 से 30
अमरूद 40 से 50
पानी फल 40 से 50
केला का खानी 350 से 500
गाजर 30 से 50
खीरा 30 से 40
सकरकंद 30 से 40

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें