राजमहल के जलकर बंदोबस्ती का मामला भी उठा
Advertisement
मुख्यमंत्री जनसंवाद में उठा मारीकुटी खदान में हुई मजदूर की मौत का मामला
राजमहल के जलकर बंदोबस्ती का मामला भी उठा साहिबगंज : समाहरणालय स्थित झारनेट कक्ष में बुधवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद में पिछले दिनों महादेवगंज स्थित मारीकुटी पहाड़ में पोकलेन से हुई मजदूर के मौत का मामला उठा. शिकायतकर्ता ने पुलिसिया जांच पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि उक्त मजदूर का मौत दुर्घटना नहीं जबकि […]
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित झारनेट कक्ष में बुधवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद में पिछले दिनों महादेवगंज स्थित मारीकुटी पहाड़ में पोकलेन से हुई मजदूर के मौत का मामला उठा. शिकायतकर्ता ने पुलिसिया जांच पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि उक्त मजदूर का मौत दुर्घटना नहीं जबकि साजिश है. 14 मई 2016 को जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत महादेवगंज मारीकुटी पहाड़ पर बरहड़वा प्रखंड के विशनपुर पंचायत निवासी अरुण रजक की मौत पोकलेन से दबकर हो गयी थी.
जिसका जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 71/2016 है. जिसमें उक्त मजदूर की मौत की वजह पोकलेन से चोट के कारण बताया गया. वहीं अब तक पोकलेन चालक लखमान सिन्हा की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस मामले में जनसंवाद के प्रधान सचिव सुनील वरणवाल ने पूछा कि ड्राइवर की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पायी.
इस पर डीएसपी सदर ने बताया कि कार्रवाई हो रही है. वहीं संदेह और गहराया दुर्घटनास्थल सदर डीएसपी के क्षेत्र होने के बावजूद राजमल एसडीपीओ ने इस मामले का जांच बरहरवा स्थित मृतक के आवास में किया है. और घटना को दुर्घटना करार दिया गया है. जबकि नियमत: जांच का निष्पादन सदर डीएसपी को करना चाहिए था. सबसे अहम मामला किसी ने जिक्र तक नहीं किया. जिसमें जिस खदान में पोकलेन चलाया जा रहा था. वह खदान का लेसी कौन था.
इस केस में उस खदान लेसी का जिक्र क्यों नहीं किया गया है. इस जनसंवाद में राजमहल के जलकर बंदोबस्ती का मामला भी उठाया गया. जिस पर मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी व सहायक निबंधन को जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट का आदेश दिया गया. इस जनसंवाद में अपर समाहर्ता अनमोल सिंह,
डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, डीपीआरओ प्रभात शंकर, डीएसइ जयगोविंद सिंह, डीइओ सतीशचंद्र सिंकु, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, बिजली कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा, जनसंवाद के गंधर्व व अजमद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement