नाला : हमारी योजना हमारा विकास पंचायत विकास योजना के तहत आयोजित पकुड़िया पंचायत अंतर्गत बड़ाघोलजोड़ के ग्राम सभा का जायजा बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल तथा जिला परिवहन पदाधिकारी महेंद्र माझी के अलावे उपसमाहर्ता संतोष कुमार ने लिया. इस दौरान तीनों पदाधिकारी ने ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों को ग्राम की विकास परिकल्पना तथा तीन वर्षीय 2017-20 कार्य योजना की जानकारी दी. ज्ञात हो कि इस दौरान सर्वसम्मति से 08 स्थायी समिति का गठन भी किया गया. तत्पश्चात प्रपत्र 6,7,8 तथा 9 की योजनाओं को भरा जायेगा.
ज्ञात हो कि पवन बादयकर की अध्यक्षता में आज की सभा की कारवाही संपन्न हुई. ग्राम सभा के दौरान बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने पेंशन, आवास तथा खाद्य सुरक्षा से संबंधित समस्यायें भी सुनी. उन्होंने 03 अक्तूबर को पंचायत स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गये सभी योजनाओं का प्राथमिकीकरण कर दस्तावेजीकरण करने की बात कही. उन्होंने पारदर्शिता पूर्वक जनोपयोगी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करने की भी बात कही.
इस ग्राम सभा में मुखिया सत्यवान मोहली, पंचायत समिति सदस्य आमीर मोहली, उपमुखिया खकन मंडल, पंचायत सचिव विश्वजीत दूबे, स्वयं सेवक राजकुमार माजी, रोसे आशिष घोष, अविलाश हांसदा, सुकसागर मंडल, नरेंद्र नाथ माजी, दीपक माजी, सुकुमार माजी, कालीपद बादयकर, हाराधन अधिकारी, सत्य किंकर माजी, दुलाल गोरांय, अमल माजी, गया प्रसाद माजी, किशन हांसदा, आयेन माजी, चिंतामणी माजी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.