गुनिहारी पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन, डीसी ने कहा
Advertisement
ग्राम सभा सशक्त होगा तभी होगा विकास
गुनिहारी पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन, डीसी ने कहा शिक्षा, बाल विवाह, बाल मजदूरी व शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक किया राजमहल : ग्रामसभा को सशक्त बनाकर विकासशील व कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी ग्रामीण रखें तभी शिक्षित, स्वस्थ व स्वच्छ पंचायत का निर्माण होगा. यह बातें बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के गुनिहारी पंचायत […]
शिक्षा, बाल विवाह, बाल मजदूरी व शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक किया
राजमहल : ग्रामसभा को सशक्त बनाकर विकासशील व कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी ग्रामीण रखें तभी शिक्षित, स्वस्थ व स्वच्छ पंचायत का निर्माण होगा. यह बातें बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के गुनिहारी पंचायत भवन में आयोजित विशेष ग्रामसभा के अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कही. श्री सिंह ने कहा कि ग्रामसभा के माध्यम से तीन वर्षों के विकासशील योजनाओं की लक्ष्य निर्धारित कर ली गयी है. बेटा व बेटी को समांतर साक्षर बनायें. अभिभावक किसी भी परिस्थिति में बच्चों की पढ़ाई से समझौता नहीं करेंगे. कहा कि बाल विवाह व बाल मजदूरी के प्रति ग्रामीणों को जागरूक होने की आवश्यकता है.
कहा कि गुनिहारी पंचायत में खुले में शौच मुक्त गांव बनाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. जिसमें अव्वल आने वाले गांव को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चिंटु दोराईबुरू, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक, मुखिया संजोती देवी, पंसस रीता देवी, सहायक अभियंता प्रवीन कुमार, कनीय अभियंता, मिथिलेश पांडे, त्रिवेणी दास, जनसेवक रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
ग्राम प्रधानों को नहीं मिली ग्रामसभा की सूचना : चुनाखाली गांव के ग्रामप्रधान जयंत सिंह ने आरोप लगाया है कि विशेष ग्रामसभा की सूचना पंचायत के ग्राम प्रधानों को नहीं दी गयी. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामसभा को लेकर गंभीरता दिखाते हुये विभिन्न घोषणाएं करती है लेकिन जमीनी स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा नियमावाली का उल्लघन करतें हुये ग्रामसभा आयोजित की जा रही है. कहा कि ग्रामीण स्तर पर आहूत किये गये ग्रामसभाओं की सूचना ग्राम प्रधानों को अंतिम क्षण में दी गयी थी. बैठक के दौरान ग्रामप्रधानों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रहा.
ग्रामसभा को संबोधित करते उपायुक्त.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement