सटर काट कर ले उड़े ज्वेलरी
कोटालपोखर : थाना क्षेत्र के श्रीकुंड बाजार में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सोनू ज्वेलर्स में सेंधमारी कर लगभग एक लाख की ज्वेलरी उड़ा ले गये. दुकान मालिक महाराजपुर निवासी गौतम पाइन ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया. शनिवार को जब दुकान का सटर खोला तो देखा कि पीछे की दीवार टूटी है. लोहे का लोलक गायब है, जिसमें चांदी का पायल, माला, अंगूठी तथा सोने के कानबाली आदि रखे थे. कुल मिलाकर लगभग एक लाख की संपत्ति की चोरी हुई है.
वहीं कुछ दूरी स्थित गुलाब रब्बानी के मोबाइल दुकान का भी सटर तोड़ने की कोशिश की गयी थी. सटर का पैनल टूटा हुआ मिला. घटना की सूचना स्थानीय दुकानदार व मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल जब्बार ने थाना प्रभारी अशोक कुमार को गयी. इसके बाद थाना प्रभारी सदल-बल क े साथ घटना स्थल पहुंच कर जानकारी ली.
रात्रि गश्ती तेज हो : इस घटना के बाद श्रीकुंड बाजार के दुकानदार इमदादुल आलम, फजलु रहमान, मकसुद आलम, मो मोफिजुद्दीन, हैदल अली आदि ने बताया कि पुलिस को रात्रि गश्ती तेज करनी होगी. चोरी की घटना से सभी दुकानदारों में खौफ है. पुलिस चोरों को जल्द गिरफ्तार करे.
पूर्व मे हुई चोरी का उद्भेदन नहीं
कोटालपोखर थाना क्षेत्र के गणी चौक के समीप स्थित अनिल ज्वेलर्स में साल 2012 में इसी तरह की चोरी हुई थी. दुकान का सटर काट कर तीन लाख के जेवरात चोरों ने चुरा लिया था. इस मामले में थाना प्रभारी महादेव सिंह को लाइन हाजिर किया गया था. बावजूद पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पायी है.