साहिबगंज : दो अक्तूबर गांधी जयंती के पर रविवार को जैप 9 के जवानों ने रविशंकर के नेतृत्व में शहर के सड़क व नालियों की सफाई की. साथ ही तीन अक्तूबर को पौधारोपण कार्यक्रम कैंप परिसर में एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ विभिन्न गांवाें में करने की बात कही.
सफाई अभियान में समादेष्टा कुमार रविशंकर, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र चौधरी, त्रिपुरारी सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र गोराई, प्रभु प्रसाद, बलदेव प्रसाद, परमानंद गिरी, दीपक कुमार ओझा, धर्मनाथ लोहहरा, उत्तम झा, अनिल झा, सुमंत भगत, अमित पासवान, वृजमोहन सिंह, धनेश्वर टुडू सहित अन्य पुलिसकर्मी साथ में थे.