बोरियो/साहिबगंज : थाना क्षेत्र के मोतिपहाड़ी गांव में ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर दो लोगों को घंटों बंधक बनाये रखा. ग्रामीणाें से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों युवक गांव में सोना व चांदी साफ कराने को लेकर डोर टू डोर जाकर संपर्क किया. इसी बीच कुछ लोगों ने अपने पुराने सोना व चांदी को साफ कराया. सोना साफ करने के बाद ग्रामीणों ने देखा कि सोना चांदी का वजन पहले से बहुत कम हो गया.
जिसकारण स्थानीय लोगों को उक्त दोनों युवकों पर शक हुआ कि ये दोनो युवक सोना चांदी साफ करने के बहाने सोना चांदी कर चोरी करते हैं. मामले की पूछताछ को लेकर ग्रामीणों ने दोनों को घंटों बंधक बनाये रखा और सख्ती से पूछताछ करने लगी. लेकिन युवकों ने कुछ भी नहीं बताया. स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना बोरियो थाना को दी गई. समाचार लिखे जाने तक पुलिस गांव नहीं पहुंची थी.