19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर दे मां वीणावादिनी वर दे ..

साहिबगंज : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों व विभिन्न समितियों द्वारा मंगलवार को धूम-धाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. शहर में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाये गये थे. मंगलवार की सुबह पट खुलते ही मां सरस्वती के दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर […]

साहिबगंज : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों व विभिन्न समितियों द्वारा मंगलवार को धूम-धाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. शहर में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाये गये थे. मंगलवार की सुबह पट खुलते ही मां सरस्वती के दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

शहर के साउथ कॉलोनी स्थित आदर्श संघ द्वारा आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी थी. वहीं दिव्य ज्योति संघ का पंडाल भी काफी भव्य और आकर्षक था. एकता क्लब नया टोला द्वारा बाबा राम देव व नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही. जबकि शहर के 22 स्थानों पर केदारनाथ त्रसदी के दृश्य देखने को मिले. केलाबाड़ी पोखरिया के भारतीय युवा कल्ब द्वारा महात्मा गांधी, मदर टेरेसा व विवेकानंद की प्रतिमा बनायी गयी थी.

वहीं पूर्वी फाटक में पान मसाला से बनायी गयी प्रतिमा की भी काफी सराहना हुयी. वहीं शहर के तालबन्ना, पुरानी साहिबगंज, चौक बाजार, नमस्ते रोड, रसुलपुर दहला, दहला दुर्गास्थान, गुल्ली भट्ठा, पुरानी साहिबगंज, कृष्णानगर, जिरवाबाड़ी, छोटा पंचगढ़, बड़ा पंचगढ़ मुहल्ला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी छात्र-छात्राओं व पूजा समिति के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई. वहीं जिला मुख्यालय के सभी उच्च, मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के अलावे कोचिंग संस्थानों में भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. पूजा को लेकर विशेष कर विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें