साहिबगंज : साहिबगंज के गंगा में आयी बाढ़ पिछले पांच दिनों से लगातार जलस्तर घट रहा है. इस कारण प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन प्रभावित क्षेत्र के लोगों को एक बात की चिंता सताने लगी है कि बाढ़ का पानी घटने के बाद अगर क्षेत्र में जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप नहीं लगाया गया तो प्रभावित क्षेत्रों में महामारी फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Advertisement
घटने लगा है गंगा का जलस्तर, राहत
साहिबगंज : साहिबगंज के गंगा में आयी बाढ़ पिछले पांच दिनों से लगातार जलस्तर घट रहा है. इस कारण प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन प्रभावित क्षेत्र के लोगों को एक बात की चिंता सताने लगी है कि बाढ़ का पानी घटने के बाद अगर क्षेत्र में जिला स्वास्थ्य विभाग […]
क्या कहते हैं सीएस
सिविल सर्जन डॉ अम्बिका प्रसाद मंडल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलंत चिकित्सा वाहन चलाया जा रहा है. इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा के साथ भ्रमण कर लोगों का इलाज कर रही है. जिले में प्राय: सभी प्रकार की बीमारी की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा. इसके अलावा लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए पंपलेट का वितरण किया जा रहा है.
गंगा नदी का जल स्तर गुरुवार को छठे दिन भी लगातार घटा. केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्रा ने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे गंगा का जल स्तर 28.710 मीटर मापा गया, जो खतरे के निशान 27.250 मीटर से 1.460 मीटर ऊपर है. उन्होंने बताया कि 24 घंटों में गंगा का जल स्तर 28 सेमी घटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement