28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों ने सभी खदान व क्रशर कराया बंद

विरोध . क्रशर मालिकों पर लगाया झूठे मामले में फंसाने का आरोप साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत आइटीआइ लोहंडा में बुधवार को क्रशर व खादान मजदूरों ने सभी खदानों और क्रशर को बंद करा दिया. मजदूरों न आरोप लगाया कि क्रशर मालिक हमेशा मजदूरों के साथ दुर्व्यहार करते हैं और झूठे आरोप में मजदूरों को […]

विरोध . क्रशर मालिकों पर लगाया झूठे मामले में फंसाने का आरोप

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत आइटीआइ लोहंडा में बुधवार को क्रशर व खादान मजदूरों ने सभी खदानों और क्रशर को बंद करा दिया. मजदूरों न आरोप लगाया कि क्रशर मालिक हमेशा मजदूरों के साथ दुर्व्यहार करते हैं और झूठे आरोप में मजदूरों को फंसाते हैं. पिछले दिनों से आइटीआइ के सामने स्थित एक क्रशर में खड़े ट्रक के आगे के दोनों चक्का रात के समय किसी ने खोल लिया. इस मामले में उक्त क्रशर मालिक ने जिरवाबाड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जिसमें अपने मुंशी दीपक मंडल और पड़ोस के क्रशर बबलू डॉक्टर के मुंशी निरंजन रविदास का नाम लगाया है. मामले में जिरवाबाड़ी पुलिस ने निरंजन रविदास को 30 अगस्त को पकड़कर थाने ले गयी और दिनभर बैठा कर रखा. शाम में क्रशर मालिक बबलू डॉक्टर के द्वारा जमानत दिये जाने पर छोड़ा गया. इस घटना से बौखलाये सभी खदान और क्रशर मजदूरों ने बुधवार को सभी क्रशर और खदान को बंद करा कर सभी मालिकों से पंचायत का इनसाफ करने की मांग की. मजदूर ढेबा उरांव ने बताया कि उक्त क्रशर मालिक पूर्व मे भी मजदूरों को पीटवाने और केस में फंसाने का काम किया था.
पूर्व में गांव के ही चमरू उरांव को पुलिस ने इनके कहने पर इतना पीटा था कि तीन महीने तक वह बीमार रहा. मजदूरों का कहना है कि जब तक फैसला नहीं होता है तब तक क्रशर नहीं चलने दिया जायेगा. इस संबंध में क्रशर मालिक सागर मियां ने बताया कि मेरे क्रशर से खड़ी ट्रक के आगे का चक्का चोरी हो गया. जिसके खिलाफ हमने थाना में केस किया. हमने तो केवल अपनी चोरी की शिकायत लिखाई है.
क्रशर मालिकों पर मनमानी व दुर्व्यवहार लगाया आरोप, आंदोलन की चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें