बरहेट : पहाड़ के राजा पहाड़िया को रोजगार से जोड़ने के लिये मनरेगा योजना के तहत देवाना पहाड़ गांव में एक दर्जन पशु शेड का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही प्रत्येक परिवार को खेती के लिये बीज व पौधारोपण के लिये फलदार पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. यह जानकारी तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने देते हुए बताया कि गांव में प्रधान का पुत्र मैट्रिक पास है. उसके लिये रोजगार की व्यवस्था भी की जा रही है.
पास के पहाड़ में दो अन्य युवक भी मैट्रिक पास हैं उनका भी नाम व पता अंकित किया गया है. उन्हें भी रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देवाना पहाड़ गांव के पहाडि़या की माली हालत सुधारने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्थिति का जायजा लेने के लिये वे कुछ दिन बाद पदाधिकारियों के साथ पुन: उस पहाड़ पर जायेंगे. ताकि ग्रामीणों को ये न लगे यह पहल सिर्फ दिखावे के लिये हो रहा है.
पहाड़ के राजा पहाड़िया की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित करने के बाद प्रत्येक दिन पहाड़ों पर चहल-पहल शुरू हो गया है. गांव के लोगों के आंखों में भी उम्मीदों की झलक दिख रही है. ग्रामीण रोजगार से जुड़ना चाह रहे हैं. ऐसे में उन्हें अगर प्रशिक्षण दिया जाये तो वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं.