स्टेडियम में बेरिकेटिंग, झंडा, अमर शहीद सुबोध जोनाथन मरांडी द्वार, पंडाल, लाइट, साउंड की पूरी व्यवस्था की गई है. आमलोग मुख्य द्वार छोड़ पश्चिमी द्वार से स्टेडियम में प्रवेश करेंगे. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कमर कस ली है.
जबकि शहर में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज व प्रतिष्ठानों में सुबह से ही लोग झंडोत्तोलन करेंगे. जिप कार्यालय में सुबह आठ बजे जिप अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन, पटेल चौक पर सुबह आठ बजे सेवा निवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर, कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष, नगर थाना में 11:15 में नगर थाना प्रभारी विनोदानंद सिन्हा, सुबह 7:30 बजे प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अंजनी देवी झंडोत्तोलन करेंगे.