राजमहल परियोजना व वन विभाग करेगा सहयोग
Advertisement
ऊर्जानगर में बनेगा इको पार्क
राजमहल परियोजना व वन विभाग करेगा सहयोग बोआरीजोर : महगामा के ऊर्जा नगर में इको पार्क बनाये जाने की कवायद तेज कर दी गयी है. शुक्रवार को दिल्ली व कोलकाता की कंपनी ने स्थल का मुआयना किया. रेंजर रामचंद्र पासवान ने बताया कि इसीएल के राजमहल परियोजना व वन विभाग के सहयोग से इको पार्क […]
बोआरीजोर : महगामा के ऊर्जा नगर में इको पार्क बनाये जाने की कवायद तेज कर दी गयी है. शुक्रवार को दिल्ली व कोलकाता की कंपनी ने स्थल का मुआयना किया. रेंजर रामचंद्र पासवान ने बताया कि इसीएल के राजमहल परियोजना व वन विभाग के सहयोग से इको पार्क बनाया जाना है.
इसके लिए कोलकाता से इंस्टेक्टर शिव कोणी कंस्ट्रक्सन कंपनी की अभियंता अपूरवा व पिंकी के अलावा दिल्ली से शिवा कंटेंसी कंपनी के बास्तुविद सतवीर कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया. इको पार्क में तालाब, चिल्ड्रेन पार्क, पथवे, म्यूजिक फाउंटेन आदि होगा. दोनों कंपनी को पावर प्वाइंट प्रजेनटेशन तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जिसक प्रजेंटेशन बढ़िया रहेगा, उसी कंपनी को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement