धनवार प्रखंड के कोड़ाडीह गांव की घटना
धनवार के कोड़ाडीह में सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे 8-10 बच्चे साथ में खेल रहे थे. इसी दौरान गांव के एक पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन वर्षीय अलाउद्दीन उर्फ गोलू (पिता सरफराज अंसारी) की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने चार बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया. बताया जाता है कि रविवार को हुई झमाझम बारिश में गड्ढा पानी से लबालब भर गया था. सोमवार को खेल-खेल में पांच बच्चे पानी में उतर गये.
उन्हें डूबते देख बाहर खड़े बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसपर ग्रामीण जुटे और डूबे बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक गोलू दम तोड़ चुका था. ग्रामीणों ने गड्ढे से पांच वर्षीय सहबुल (पिता मो खजामुद्दीन), तीन वर्षीय समील रजा (पिता मो खजामुद्दीन), दो वर्षीय शाहीदा प्रवीण (पिता मो खजामुद्दीन) व दो वर्षीय साहिला परवीण को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना की सूचना धनवार थाना को नहीं दी गयी है.