30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम करेंगे सिदो-कान्हू के वंशजों को सम्मानित, पौधरोपण

साहिबगंज : साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में वीर शहीद सिदो-कान्हू की धरती पर मुख्यमंत्री हूल दिवस 30 जून पर पौधरोपण कर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे. सीएम करीब 110 करोड़ की सौगात जिलेवासियों को देने वाले हैं. हूल दिवस पर सिदो कान्हो का नमन करने सरकार व विपक्ष के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. […]

साहिबगंज : साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में वीर शहीद सिदो-कान्हू की धरती पर मुख्यमंत्री हूल दिवस 30 जून पर पौधरोपण कर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे. सीएम करीब 110 करोड़ की सौगात जिलेवासियों को देने वाले हैं. हूल दिवस पर सिदो कान्हो का नमन करने सरकार व विपक्ष के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. प्रशासन भी इसकी तैयारी जोर-शोर से कर रहा है. डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा :

सीएम रघुवर दास भोगनाडीह में योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने के अलावा गरीब विकास मेला में लगे स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. सिदो-कान्हू के परिजनों को भी मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे. सिदो-कान्हू पार्क का भी उद्घाटन वे करेंगे. 88.86 करोड़ की योजना का शिलान्यास व 21.30 करोड़ की योजना का उद्घाटन करेंगे.

सीएम करेंगे िसदो-कान्हू…

इन विभागों की योजनाओं का होगा शिलान्यास-उद्घाटन : पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, जिला अभियंता जिला परिषद, ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल, राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन विभाग, भवन निर्माण विभाग व आइटीडीए शामिल है.

क्या-क्या करेंगे सीएम

भोगनाडीह के पार्क में मुख्यमंत्री 15 पौधा लगायेंगे. 30 जोड़े को कन्यादान योजना का चेक देंगे. 30 पंपसेट का वितरण करेंगे. वहीं किसानों के बीच केसीसी का वितरण करेंगे. विकास से संबंधित स्मारिका का भी विमोचन करेंगे. जिले के विकास की झलक आदिवासियों को दिखाने के लिए जिले के सभी विभाग अपना-अपना स्टॉल लगायेंगे. गरीब विकास मेला में विकास की तसवीर गरीब आदिवासियों को देखने का मौका मिलेगा.

सीएम के अलावा तीन मंत्री होंगे शामिल

30 जून को हूल दिवस पर भोगनाडीह में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावे सूबे के तीन मंत्री सहित कई पदाधिकारियों के आने की संभावना है. जिसमें श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राजपलिवार, समाज कल्याण, कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ लोइस मरांडी, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, बोरियो विधायक सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

विपक्ष के प्रमुख नेताओं का होगा जुटान : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद विजय हांसदा, विधायक अनिल मुर्मू, स्टीफन मरांडी, पूर्व विधायक अकिल अख्तर, लोबिन हेंब्रम, कांग्रेस के वरीय नेता उमेद अली, झाविमो जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव के अलावा सोेना संताल समिति के सदस्य आदि पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें