साहिबगंज : हूल दिवस को लेकर 30 जून को सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने मंत्रियों के साथ साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह गांव में पहुंच कर वीर सपूत सिदो कान्हू के वंशजों मुलाकात कर एवं सभा को संबोधित करेंगे. उक्त कार्यक्रम को लेकर एसपी पी मुरूगन काफी मुस्तैद दिखे. सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसको लेकर दो दिनों से लगातार अपने अधिनस्थ अधिकारियों,
खुफिया एजेंसियों के साथ लगातार बैठक कर सुरक्षा की रूप-रेखा तैयार की. इस संबंध में एसपी ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से कुछ गोपनीय बातों बीना बताये जानकारी दिया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. जिस को लेकर पूर्व में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्यालय से पर्याप्त मात्रा पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी की मांग किया जा चुका है. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में आठ, पुलिस निरीक्षण 18 व पुलिस जवान जिस में जगुआर,
जैप दो व झारखंड पुलिस जवानों में से कुल 500 है. उन्होंने बताया कि बरहेट से भोगनाडीह जाने के रास्ते में भोगनाडीह मुख्य द्वार से सभा स्थल लगभग पांच किमी वनवे रहेगा. जिस से मुख्य अतिथि व अतिथियों को जाम में फंसने से बचाया जा सकेगा. वही कुछ चौराहों पर पुलिस के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा से निगरानी किया जायेगा. सभा स्थल के निकट पार्किंग स्टैंड पर अतिथियों का वाहन को रखा जायेगा जो कड़ी सुरक्षा के बीच होगी. वही हैलीपैड, सभा स्थल, व रेस्ट हाउस जैसे मुख्य स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान की तैनाती होगी और पुरी सुरक्षा की कमान स्वयं एसपी ही संभालेंगे.