साहिबगंज : योग करने से मन को मिलती है शांति. यह बातें विधायक अनंत ओझा ने गुरुवार को सुबह 5:30 बजे शहर के सिदो कान्हू स्टेडियम में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के समापन के अवसर पर कही. डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोग दिन भर कार्य काम करने पर थक जाते हैं. जिससे उन्हें शारीरिक व मानसिक परेशानी होती है.
लेकिन योग नियमित रूप से करने से फायदा होता है. इसके पूर्व डीसी व एसपी ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर योग शुरू कराया. पतंजलि योग समिति के संयोजक प्रदीप सिंह व उनके सदस्यों के द्वारा बारी-बारी से योग की जानकारी दी गयी. मौके पर एसपी पी मुरूगन, डीडीसी राजकुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, सीएस डॉ अरूणचंद्र राय, अमित प्रकाश, विनय मिश्रा, एसी निरंजन कुमार, डीपीआरओ प्रभात शंकर, बीडीओ मिथिलेश सिंह,
सीओ रामनरेश सोनी, यागेश यादव सहित दर्जनों पदाधिकारी, चिकित्सक व आमजन उपस्थित थे. वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच, नटराज क्लब, गायत्री शक्ति पीठ, मारवाड़ी महिला विकास मंच, जिला खेलकूद संस्था, नेहरू युवा केंद्र, डे बोर्डिंग समिति, पतंजलि योग समिति के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा. तीन दिन तक स्टेडियम में प्रशिक्षण नौ प्रकार के व्यायाम लोगों को सिखाया गया. समिति की ओर से पानी की व्यवस्था की गयी थी.