पत्र भेज कर दी गयी थी बीडीओ को धमकी
Advertisement
प्रखंड कार्यालय की सुरक्षा बढ़ायी गयी
पत्र भेज कर दी गयी थी बीडीओ को धमकी सभी प्रखंडों के बीडीओ ने घटना की भर्त्सना की बरहेट : बरहेट प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार को तथाकथित एक माओवादी संगठन ने एक चिट्ठी भेजकर जान से मारने की धमकी दिये जाने के मामले में पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. पुलिस द्वारा प्रखंड […]
सभी प्रखंडों के बीडीओ ने घटना की भर्त्सना की
बरहेट : बरहेट प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार को तथाकथित एक माओवादी संगठन ने एक चिट्ठी भेजकर जान से मारने की धमकी दिये जाने के मामले में पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. पुलिस द्वारा प्रखंड की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी निगाह रखी जा रही है. किसी माओवादी संगठन द्वारा पदाधिकारी को इस प्रकार धमकी दिये जाने का यह मामला आने के बाद सभी प्रखंडों के बीडीओ ने नाराजगी प्रकट की है. पदाधिकारियों का कहना है
कि इस प्रकार दबाव में काम करना काफी मुश्किल हो गया है. विदित हो कि पिछले दिनों बरहेट बीडीओ राजीव कुमार 15 दिनों के अंदर बरहेट प्रखंड मुख्यालय छोड़ देने की धमकी दी गयी थी. अन्यथा डायनामाइट लगाकर उनका प्रखंड कार्यालय व उनको उड़ा दिये जाने की बात भी कही थी. इधर बरहेट थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार की कोई लिखित शिकायत थाना में नहीं आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement