साहिबगंज : माइकल की गिरफ्तारी के साथ ही सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले से पूरी तरह परदा उठ गया है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान माइकल ने कई राज उगले हैं.
उन्होंने कहा कि साग तोड़ने गयी महिलाओं की बात सही निकली. घटना के दूसरे दिन महिलाओं ने एक जानकारी दी थी कि दो जनवरी गुरुवार को जब वह साग तोड़ने महिलाएं खेत गयीं थीं तो वहां तीन युवकों ने उन्हें साग तोड़ने से मना किया था और वहां से निकल जाने को कहा था.
जबकि बच्ची पहले ही साग तोड़ने खेत गयी थी. पुलिस ने अनुसंधान में थोड़ी गंभीरता दिखायी कि जब बच्ची घर से निकली थी तो गमछा लेकर निकली थी. ग्रामीणों का अंदेशा भी सही था कि बच्ची साग तोड़ने ही घर से निकली थी.
जिस समय तीन नकाबपोश युवकों ने महिलाओं को साग तोड़ने से मना किया था उसी समय बच्ची के साथ माइकल व उसके एक साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे थे. तीन युवक वहां पहरेदारी कर रहे थे. बच्ची को जिस जगह पर ग्रामीणों ने बेसुध उठाया था वह जगह भी उसी साग वाले खेत से कुछ ही दूरी पर था.