बोरियो : दक्षिणी जिला परिषद सदस्या रीता रानी हेंब्रम ने शनिवार को दुर्गा टोला में सामू पहाड़िया की जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच की. ग्राम प्रधान चांदू पहाड़िया ने जिप सदस्य को बताया कि सामू पहाड़िया जन वितरण प्रणाली की दुकान गांव से बाहर पुराने आंगनबाड़ी केंद्र में चलाता है.
यहां से राशन लेने में दिक्कत होती है. इस पर रीता रानी ने डीसी ए मुथु कुमार, सदर एसडीओ महेश संथालिया बात कर दुकान गांव में ही रखने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर कृष्णा साह, पुष्पा टुडू आदि उपस्थित थे.