साहिबगंज : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राजीव गांधी मनरेगा भवन में बीडीओ के कार्यालय कक्ष में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चयन समिति द्वारा पंचायत सचिवालय कार्यकर्ताओं का चयन किया गया. सदर प्रखंड के 11 पंचायतों के पंचायत सचिवालय के कार्यकर्ताओं के प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर प्रत्येक पंचायत के आठ कार्यकर्ताओं का चयन किया गया. इस संबंध में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत सचिवालय कार्यकर्ता के लिये 11 पंचायत से कुल 340 आवेदन प्राप्त हुआ था.
जिसमें 88 कार्यकर्ताओं का चयन कर जिला को भेज दिया गया है. जिला फिर सूची राज्य को भेजेगा. राज्य 11 पंचायत के लिये 44 कार्यकर्ता का चयन कर फिर उसे जिला को भेजेगा. मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, बीइइओ रघुनाथ रजक, प्रमुख रेखा देवी, बीपीआरओ भरत बैठा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, मुखिया आशा देवी उपस्थित थीं.