बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के भीमपाड़ा गांव में सोमवार को डायरिया फैल गया. जिसकी चपेट में तीन लोग आ गये हैं. तीनों गंभीर रूप से बीमार पड़ गये हैं. जानकारी के मुताबिक भीमपाड़ा के राहुल शेख (25 वर्ष), आर्यन शेख (11 वर्ष) व रूइनी खातून (14 वर्ष) को अचानक दस्त व उल्टी होने लगा.
परिजनों व ग्रामीणों की मदद से डायरिया पीड़ित तीनों मरीजों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भरती कराया. जहां डॉक्टर केके सिंह ने मरीजों का इलाज किया. डॉक्टर सिंह ने बताया कि तीनों मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है. मरीजों को इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. डॉ श्री सिंह ने बताया कि मरीजों के खान-पान में कोताही बरते जाने व गंदा पेयजल का उपयोग करने से डायरिया फैला है.