साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के रसुलपुर दहला निवासी सह होंडा मोटरसाइकिल शो रूम के प्रोपराइटर मिथिलेश गुप्ता ने नगर थाना में आवेदन देकर पवन यादव नया टोला जयंती ग्राम निवासी तथा प्रयाग चौधरी पर रंगदारी मांगने व धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मिथिलेश गुप्ता ने कहा है कि पवन यादव व प्रयाग चौधरी से दो वर्ष पहले मुलाकात हुई. व्यवसाय बढ़ाने के लिये ऋण 12 लाख रुपये फेज वाइज लिये.
इसके बाद 16 लाख 88 हजार रुपये सूद सहित लौटा दिये. इसी बीच पवन यादव ने तीन होंडा मोटरसाइकिल ली जिसका पैसा उन्होंने नहीं चुकाया. बताया कि एक बार शो रूम में ताला भी उन दाेनों ने लगा दिया था. थाना से पुलिस के आने के बाद ताला खुला था. इन्होंने आरोप लगाया है कि बराबर जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है. इस बाबत नगर थाना में धारा 420,421,472,506,384,3/4 मनी लाउंड्रिंग 2002 के तहत कांड संख्या 40/16 दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.