साहिबगंज : राजमहल उप प्रमुख नाइम शेख ने डीएसइ जयगोविंद सिंह को पत्र लिखकर एमडीएम चावल की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. पत्र में राजमहल के एमडीएम चावल प्रभारी बीआरपी मोहन साहा एवं बीइइओ सुबोध राम पर चावल की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है.
चावल के सभी बोरा में 10-15 किलो चावल कम पाया जाता है. इस पर बीइइओ सुबोध राम कहते हैं कि अभी आरडीडी दुमका के आदेश पर डीइओ जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही इसे हटाया जायेगा. तब तक मोहन साहा ही चावल प्रभारी बने रहेंगे.. यदि ऐसा हुआ तो यह अनियमितता जारी रहेगी. इस पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए.