साहिबगंज: संत जेवियर स्कूल अंगरेजी मिडियम का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह, साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव ,सोक्सा के सचिव कृष्णा सिंह साहिबगंज कॉलेज के प्रोफसर शफिक अहमद मुख्य रूप से मौजूद थे.
कार्यक्रम कि शुरुआत जैक अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया. वार्षिक पुरस्कार वितरण में कुल 90 छात्रों को स्कूल द्वारा स्कॉलरशिप भी दिया गया. जिसमें जगजीत राज, संदीप, आशीष बरवाह, मेघा, चंदिका मुर्मू, कुमारी साक्षी को स्कॉलरशिप से नवाजा गया. वहीं सप्तम वर्ग को 95 प्रतिशत, जगदीव राज क्लास 8 को 90 प्रतिशत, ऋतिक को 90 प्रतिशत लाने के लिए पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में फादर हिलारी डिसूजा, वाइस प्रिंसिपल सरजवीन तिग्गा, एनके झा, डॉ विजय कुमार व अन्य शिक्षक तथा अभीभावक मौजूद थे.