साहिबगंज : श्रम विभाग की ओर से असंगठित कर्मकारों व निर्माण श्रमिकों के लिए विशेष निबंधन कैंप गुरुवार को भी लगा रहा. कैंप शुक्रवार तक शहर के कई प्रमुख श्रमिक बहुल स्थानों पर लगाया जायेगा. श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार के ने बताया कि शहर के कई स्थानों पर कैंप लगा कर वहां जमा होने वाले मजदूरों से आवेदन-पत्र भरकर जमा लिया गया.
कैंप में मजदूरों को निबंधन के फायदे के बारे में बताया गया. श्रम अधीक्षक ने बताया कि मजदूरों के निबंधन के लिए श्रम विभाग के कार्यालय में हेल्प डेस्क खोला गया है. जहां किसी भी निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिक अपना निबंधन करवा सकते हैं.
उन्होंने ने बताया कि अब तक उनके यहां निर्माण कार्य में कार्यरत सात हजार श्रमिक निबंधित है. असंगठित कर्मकारों में कार्यरत नौ हजार श्रमिकों का आवेदन मिला है. शुक्रवार को विशेष कैंप लगेगा.