Advertisement
आधी रोटी खायेंगे फिर भी स्कूल जायेंगे
शिक्षा को बढ़ावा देने व स्कूलों में बच्चों के नामांकन को लेकर सोमवार को स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान बच्चों ने जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये. साहिबगंज : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत सोमवार को सदर प्रखंड के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी व अभियान विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली […]
शिक्षा को बढ़ावा देने व स्कूलों में बच्चों के नामांकन को लेकर सोमवार को स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान बच्चों ने जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये.
साहिबगंज : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत सोमवार को सदर प्रखंड के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी व अभियान विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. रैली में शामिल बच्चे जागरूकता संबंधी नारे भी लगा रहे थे.
छह से 14 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने की अपील की. वहीं दूसरी ओर तालबन्ना मुहल्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों की जागरूकता रैली विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में निकाली गयी. जो विद्यालय परिसर से निकल कर पूरे का क्षेत्र का भ्रमण किया. मौके पर प्रधानाध्यापक पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा, प्रबंधन समिति अध्यक्ष पूर्णिमा देवी सहित सभी सदस्य व शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement