17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना . साहिबगंज के लिए संडे बना फायर-डे, जिले में अलग-अलग जगहों पर लगी आग

अगलगी में 62 घर राख, एक लड़की झुलसी रविवार साहिबगंज के लिए फयर डे के नाम रहा. अलग-अलग जगह पर अगलगी में कुल 62 घर जलकर राख हो गये. हादसे में कई लोग बेघर हो गये. सूचना पर अग्निशमन कर्मी और प्रशासनिक अमला राहत बचाव कार्य में जुट गया. साहिबगंज : रविवार की सुबह जिला […]

अगलगी में 62 घर राख, एक लड़की झुलसी

रविवार साहिबगंज के लिए फयर डे के नाम रहा. अलग-अलग जगह पर अगलगी में कुल 62 घर जलकर राख हो गये. हादसे में कई लोग बेघर हो गये. सूचना पर अग्निशमन कर्मी और प्रशासनिक अमला राहत बचाव कार्य में जुट गया.
साहिबगंज : रविवार की सुबह जिला में फायर डे के रूप में साबित हुआ. अगलगी की घटना में दर्जन भर घर जलकर राख हो गये. वहीं एक बच्ची बुरी तरह से झुलस गयी. इतना ही नहीं आग की लपटे डीसी, एसपी व जैप 9 के कमांडेंट के आवास को भी अपने चपेट में लेने को तैयार थी. लेकिन सुरक्षा कर्मियों और अग्निशमन कर्मियों की सर्तकता से इसे खतरा टल गया. वहीं राजमहल में भी आग लगने से कई घरों के जलने की खबर है.
रविवार की सुबह 10 बजे जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के शांतिनगर घोघी में आग लगने की खबर ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि कोई भी इसके सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. हवा इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग की लपटों ने अपने आगोश में आठ घरों को ले लिया और फिर क्या था जब कुछ देखते ही देखते जलकर राख हो गया. चारों ओर से चिखने-चिल्लाने की शोर आने लगी. आग की लपटे काफी ऊंची थी. इस भीषण अग्निकांड में आठ घर पूरी तरह जल गया. हालांकि आग की सूचना मिलते ही अग्निश्मन विभाग के कर्मी व जिरवाबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने के लिए लोगों ने जी तोड़ मेहनत किया.
तब जाकर आग पर काबू पाया गया. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी ऋषिकेश राय और अग्निश्मन कर्मी दल-बल के साथ घटनास्थल पर डटे रहे. इस आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक पहाड़ की तराई से आग लगने का धुआं दिखाई देने लगा. पता चला कि जिस स्थान पर डीसी, एसपी और जैप 9 के कमांडेंट का आवास है ठीक उसके पीछे ही पेड़ों के आपस में टकराने की वजह से आग लग गयी. आग इतना भीषण थी कि देखते ही देखते तकरीबन 300 मीटर तक जंगल में आग फैल गयी. यही पर जिले के तीनों वरीय पदाधिकारियों का आवास भी है.
जिससे महज कुछ दूरी पर ही भीषण अग्नि तांडव कर रहा था. जानकार बताते है कि चूंकि जैप 9, एसपी कोठी और डीसी कोठी में अधिकतर पुलिस के जवान रहते हैं और महज एक किमी की दूरी पर अग्निश्मन का कार्यालय है. जहां से तुरंत एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गयी और आग पर सभी मिलकर काबू पर लिया. आग एसपी आवास से महज 100 फीट की दूरी पर ही था. बहरहाल लोगों की सर्तकता और जवानों की बहादुरी ने बड़ी घटना होने से रोक लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें