ओके :: डीसी ने रोका पर्यवेक्षिकाओं के मार्च का वेतन नगर प्रतिनिधि 4 पाकुड़ नया समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिले के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षिकाओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त दिनेशचंद्र मिश्र ने की. इसमें प्रखंड वार आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा की गयी. पाकुड़ सदर प्रखंड में आंंगनबाड़ी केंद्रों का कम निरीक्षण किये जाने को लेकर सभी पर्यवेक्षिकाओं का मार्च माह का वेतन पर रोक लगाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. बैठक में डीसी ने महीने में 30 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिया. बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो इसके लिए पर्यवेक्षिकाओं को कड़े-निर्देश दिये गये. पोषाहार का संचालन का नियमित रूप से करने एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की पोषाहार की राशि ससमय खाता में भेजने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा किसी भी हाल में आंगनबाड़ी केंद्र बंद नहीं हो. कहा कि केंद्र बंद रहने पर दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, हिरणपुर एवं पाकुड़ प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र नियमित नहीं खुलने की लगातार शिकायत आ रही है. इस पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को विशेष तौर पर ध्यान देने एवं बच्चों के बीच पोषाहार का वितरस्ण करने के निर्देश दिये. मौके पर सभी प्रखंडों के सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर मौजूद थे.
??? :: ???? ?? ???? ?????????????? ?? ????? ?? ????
ओके :: डीसी ने रोका पर्यवेक्षिकाओं के मार्च का वेतन नगर प्रतिनिधि 4 पाकुड़ नया समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिले के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षिकाओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त दिनेशचंद्र मिश्र ने की. इसमें प्रखंड वार आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा की गयी. पाकुड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement