साहिबगंज : नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने के लिए खस्सी, मुर्गे, केक, फल व मछली की दुकानों में खरीदारी की. वहीं जिला मुख्यालय के नया सब्जी मंडी एवं कृष्णानगर स्थित मीट बाजार में सुबह से हीं खस्सी की मीट को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
वहीं मछली खरीदने के लिए भी कृष्णानगर स्थित मछली बाजरों में भीड़ देखी गयी. जबकि अंडा व केक की खरीदारी शहर के स्टेशन चौक पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. स्टेशन चौक पर हीं फलों की दुकानों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी रही. वहीं नव वर्ष को शहरवासियों ने पूरे अंगरेजी पद्धति में न्यू ईयर मनाया.
इधर नव वर्ष को लेकर खस्सी का मीट 300 रुपये किलो, मुर्गा 90-100 रुपया किलो, मछली 100-150 रुपया किलो, अंडा 60 रुपया दर्जन एवं केक 10 -15 रुपया पैकेट बिका.